#Fatehabad #Train #Molestation
पैसेंजर ट्रेन में आ रही महिला को छेड़छाड़ का विरोध करने पर नीचे फेंकने वाले आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि वह डर गया था कि कहीं महिला छेड़छाड़ के बारे में परिजनों को न बता दें। इसलिए चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। आरोपी जींद के गांव कालवन निवासी संदीप को जीआरपी पुलिस शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर जाखल पुलिस चौकी में लेकर आई।